-
Advertisement
Himachal Jobs : मल्टीनेशनल कंपनी भरेगी 716 पद, 33,450 रुपये मिलेगा मासिक वेतन- जल्द करें Apply
सुंदरनगर। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी (Jobs) पाने का सुनहरा मौका है। प्रदेश की नामी मल्टीनेशनल कंपनी हिमाचल प्रदेश मेनपावर एसोसिएट्स लिमिटेड (Himachal Pradesh Manpower Associates Limited) विभिन्न श्रेणियों के 716 पद भरेगी। कंपनी ने इसके लिए प्रदेश के बेरोजगार अभ्यर्थियों से 31 जनवरी, 2021 तक आवेदन मांगे हैं। यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही आरक्षित किए गए हैं। कंपनी प्रबंधन के जनरल मैनेजर अविनाश शर्मा और डायरेक्टर विनोद कंवर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इन पदों में क्लर्क जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, टेलीकॉलर फीमेल, पैकिंग सुपरवाइजर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, ऑफिस कोऑर्डिनेटर, बिजनेस डेवलपमेंट मेनेजर, सिविल गनमैन, ड्राइवर, ब्रांच मैनेजर, एक्स सर्विसमैन हवलदार रैंक, मेजर रैंक, कैप्टन रैंक, सूबेदार रैंक, कर्नल रैंक, पेपर सेटर, प्लेसमेंट अधिकारी, कलेक्शन मैनेजर, स्टोरकीपर, चेकिंग सुपरवाइजर, टाइमकीपर, जनरल वर्कर हेल्पर, आईटीआई ऑल ट्रेड, अकाउंटेंट, फ्लाइंग अधिकारी, रिकवरी एसोसिएट, चौकीदार कम पीयन के पद रेगुलर आधार पर भरे जाने हैं।
यह भी पढ़ें: #Himachal : जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 113 पदों सहित भरे जाएंगे ये पद
यह है शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) आठवीं, दसवीं, बाहरवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग, फाइनेंस, एमसीए, बैचलर ऑफ लॉ लीगल अथॉरिटी, बीसीए, पीजीडीसीए, बीएससी बीएड, एमएससी बीएड, बीकॉम, एमकॉम, बीटेक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के बेरोजगार अभ्यर्थी अपना बायोडाटा (Resume) फोन नंबर सहित कंपनी कार्यालय एचएमपीए लिमिटेड, बीबीएमबी कॉलोनी, नया बाजार, नजदीक सिनेमा थिएटर, सुंदरनगर जिला मंडी पिन कोड-175019 के पते पर 31 जनवरी, 2021 तक भारतीय डाक माध्यम द्वारा स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड माध्यम द्वारा अपना आवेदन भेज सकते हैं।
33,450 रुपए तक मिलेगा मासिक वेतन
इन पदों के लिए आयु (Age) सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है। कंपनी प्रबंधन द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों का चयन हिमाचल सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा 80 क्रमांक एवं इंटरव्यू 20 क्रमांक के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन होगा। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों (Selected candidates) को मासिक वेतन 10,850 रुपए से लेकर 33,450 मासिक (monthly salary) तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा रहने व खाने की कैंटीन सुविधा निशुल्क मुहैया होगी। चयनित अभ्यर्थियों का ड्यूटी टाइम 8 घंटे रहेगा। इसके साथ पीएफ, इपीएफ, ईएसआई, मेडिकल इंश्योरेंस, ग्रुप इंश्योरेंस, ओवरटाइम 76 /- रुपए प्रति घंटे की सेवाएं देने पर, अवकाश, प्रमोशन, वेतनवृद्धि, शूज, यूनिफॉर्म एवं ट्रांसपोर्ट की सुविधा कंपनी प्रबंधन द्वारा निशुल्क मुहैया होगी।
यह भी पढ़ें: Himachal : फौजी बनने का सपना देख रहे युवा हो जाएं तैयार, इस दिन होगी सेना भर्ती
आवेदन करते समय इन बातों का रखे ध्यान
यहां बता दें कि कंपनी प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि आवेदनकर्ता आवेदन करते समय पद नाम लिखना अनिवार्य किया गया है, जिस पद के लिए वह आवेदन कर रहा है, इसके साथ ही पुलिस स्टेशन (Police Station) से या पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किया गया लेटेस्ट चरित्र प्रमाण पत्र साथ में अवश्य संलग्न करें। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में रेगुलर आधार पर ही चयनित किया जाएगा।
परीक्षा में फेल होने वाले भी होंगे भर्ती
कंपनी प्रबंधन ने यहां बता दिया है कि ऐसे अभ्यर्थी जो लिखित परीक्षा (Written exam) में उत्तीर्ण नहीं होंगे, उन्हें कंपनी उनके गृह जिला में ही सिविलियन भर्ती अधिकारी के पद पर तैनाती देगी। कंपनी प्रबंधन की माने तो, यह तमाम भर्ती प्रक्रिया फरवरी माह के अंत तक पूरी कर ली जाएगी। कंपनी प्रबंधन द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग सूची विभिन्न रोजगार कार्यालय को भी प्रेषित कर दी जाएगी। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा की जानकारी दूरभाष माध्यम द्वारा ही दी जाएगी।
एक सप्ताह में देनी होगी ज्वाइनिंग
चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर कंपनी प्रबंधन द्वारा भारतीय डाक माध्यम से भेज दिए जाएंगे, जिसमें एक सप्ताह के भीतर ज्वाइनिंग करने के निर्देश दे दिए जाएंगे। यहां सभी पद हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला, मंडी जिला, कुल्लू जिला, हमीरपुर जिला, ऊना जिला के लिए ही आरक्षित किए गए हैं। प्रदेश के बेरोजगारों अभ्यर्थी अधिकतर जानकारी के लिए कंपनी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-262215 एवं कंपनी के एचआर (ओपीएस) अधिकारी 85807-22319, 62302-56177 पर भी संपर्क स्थापित कर सकते हैं।