-
Advertisement
साइबर कैपिटल जामताड़ा से हिमाचल पुलिस ने धरे 9 अपराधी, की थी लाखों की ठगी
जामताड़ा/शिमला। देश के साइबर क्राइम कैपिटल कहे जाने वाले झारखंड के जामताड़ा से हिमाचल पुलिस (Himachal Police) ने 9 शातिरों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना (Jamtara Cyber Police Station) की पुलिस और हिमाचल पुलिस ने संयुक्त रूप से नारायणपुर कर्माटांड़ इलाके में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी के दौरान साइबर गिरोह को धर दबोचा। पुलिस को अपराधियों के पास से 24 मोबाइल, 36 सिम कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, 11 विभिन्न बैंक का पासबुक और एक मोटरसाइकिल बरामद हुए।
शातिरों के तलाश में झारखंड पहुंची टीम
दरअसल, इन शातिरों ने हिमाचल प्रदेश में किसी बड़े अधिकारी के पिता के पेंशन के खाते से लाखों रुपये ठगी कर ली थी। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित पक्ष ने पुलिस थाने में दर्ज की। हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते पुलिस ने फौरन मामले की छानबीन शुरू की। जिसके बाद घटना का तार झारखंड के जामताड़ा से जुड़ा। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हिमाचल पुलिस की एक टीम जामताड़ा के लिए रवाना हुई।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः ऊना में तीन पुलिस जवानों को कुचला, नादौन निवासी ट्रक चालक गिरफ्तार
रंगे हाथ धरे शातिर
जामताड़ा साइबर थाना और हिमाचल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 24 मोबाइल, 36 सिम कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, 11 पासबुक सहित एक बाइक बरामद किया गया। डीएसपी ने बताया कि हिमाचल पुलिस ने एक साइबर अपराधी को पकड़ा है, जिसने हिमाचल प्रदेश के किसी बड़े अधिकारी के पिता के पेंशन के खाते से पैसे उड़ा लिए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…