-
Advertisement
अश्लील Video बनाया,फिर Blackmail किया, Himachal Police राजस्थान से घसीट लाई
Himachal Police : फतेहपुर। हिमाचल पुलिस (Himachal Police) ने अश्लील वीडियो (Obscene Videos) बनाकर बाद में ब्लैकमेल (Blackmail) करके पैसे ठगने वाले गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस इस गिरोह के दो सदस्यों को राजस्थान (Rajsthan) से गिरफ्तार कर पुलिस थाना फतेहपुर ले आई है। दरअसल मच्छोट के एक युवक ने पहली जनवरी 2024 को प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली थी,उसने अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ दिया था, पुलिस उसकी पड़ताल करते हुए इन युवकों तक पहुंची है।
वीडियो सोशल साइट्स पर डालने की धमकी दे रहे थे
प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त गिरोह ने मच्छोट के 21 वर्षीय युवक मनीष राणा (Manish Rana)को वीडियो कॉल करके उनका अश्लील वीडियो बना लिया था। उनकी वीडियो को सोशल साइट्स पर अपलोड करने की धमकी दे रहे थे। युवक मनीष राणा ने बेइज्जती के डर से उनके खाते में 11हजार रुपए की राशि ट्रांसफर भी कर दी थी लेकिन फिर उससे पैसे मांगे जा रहे थे। युवक ने प्रताड़ित होकर पहली जनवरी 2024 को अपने मोबाइल पर सुसाइट नोट लिखकर चाचा को व्हॉट्सएप पर भेजकर आत्महत्या (Suicide)कर ली थी,युवक का शव जंगल में मिला। युवक के सुसाइट नोट के आधार पर पुलिस ने थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस( Mobile location Trace) करते हुए राजस्थान से दो युवकों पंकज व सचिन को गिरफ्तार( Arrest) किया है तथा उनको पुलिस थाना फतेहपुर लाया गया है।
डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने बताया कि मच्छोट के युवक मनीष राणा ने पहली जनवरी 2024 को यौन प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। इस केस में पुलिस द्वारा दो युवकों को राजस्थान से गिरफ्तार ( Arrest) करके फतेहपुर लाया गया है। दोनों युवकों को कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा उनसे सख्ती से पूछताछ करके बाकी गिरोह को भी पकड़ा जाएगा।
-रविंद्र चौधरी