-
Advertisement
हिमाचल: पुलिस के पे स्केल पर मंथन करने को आईजी की अध्यक्षता में बनी कमेटी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में हिमाचल पुलिस कांस्टेबलों के संशोधित पे बैंड से जुड़े मामले के लिए आईजी सीटीएस आनंद प्रताप सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी एक हफ्ते के अंदर हर एक पहलू पर मंथन करने के बाद सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। यह कमेटी सभी पक्षों से लिखित में प्रस्ताव लेगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: आगामी रणनीति के लिए बीजेपी महिला मोर्चा करेगी प्रदेश कार्यसमिति की बैठकें
जानकारी के अनुसार, यह कमेटी पुलिस एक्ट, पुलिस रूल के प्रावधानों और सरकार की ओर से जारी निर्देशों का अध्ययन कर सरकार और पुलिस मुख्यालय के स्तर पर उठाए जाने वाले कदमों की सिफारिश करेगी। साथ ही साथ कमेटी द्वारा अन्य विभागों में पे स्केल और नियमितीकरण से जुड़े विषयों का भी अध्ययन किया जाएगा। गौरतलब है कि अब कमेटी बनने के बाद नाराज पुलिस कर्मियों के लिए पीएचक्यू की ओर से आधिकारिक तौर पर सरकार के पास अपनी बात पहुंचाने का रास्ता खोल दिया गया है। बता दें कि कमेटी में चेयरमैन आनंद प्रताप सिंह और कमेटी का सदस्य आईजी एडमिन डीके यादव, आईजी एपीएंडटी जेपी सिंह और पीएचक्यू के उप वित्त नियंत्रक विकास गुप्ता को बनाया गया है
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page