-
Advertisement
हिमाचल: 9 वर्षों से वांछित चल रहे अपराधी को HP पुलिस ने दिल्ली से दबोचा
मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी पुलिस (Mandi Police) की पीओ सेल टीम ने बल्ह थाना में दर्ज एक दुर्घटना मामले में भगौड़े चल रहे एक अपराधी सुमित को दिल्ली (Delhi) के किशनगंज से हिरासत में लिया है। इस मामले में आरोपी पिछले 9 वर्षों से वांछित चल रहा था। पीओ सेल द्वारा इसकी धरपकड़ को लेकर बिछाए जाल में फंसने से गिरफ्तारी हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपी असर खान के ऊपर बल्ह थाने में साल 2007 में आईपीसी की धारा 279 और 337 के तहत एफआईआर दर्ज हुआ था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: अर्धसैनिक बलों की 6 टुकड़ियां पहुंची, 40 मतदान केंद्र संचालित करेंगी महिलाएं
कई सुनवाई में रह गैरहाजिर
वहीं, आरोपी के ऊपर मामला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-4 मंडी के न्यायालय में विचाराधीन था। आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था। इस पर न्यायालय ने आरोपी को 2012 को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया था। पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था। वहीं, पीओ सेल टीम मंडी ईंचार्ज, एचएचसी मोहिंदर सैनी और रवि कुमार तथा कांस्टेबल विवेक भंगालिया द्वारा आरोपी के दिल्ली के किशनगंज में मौजूद होने की सूचना मिली।
इस पर पीओ सेल टीम ने उसे धर दबोचा। पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना बल्ह के हवाले कर दिया है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page