-
Advertisement
#Himachal_Police बदलेगी मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था, होगा कुछ ऐसा- क्या बोले डीजीपी जानें
धर्मशाला। हिमाचल (#Himachal) के मंदिरों में पुलिस (Police) इस साल सुरक्षा व्यवस्था बदलेगी। देश में सबसे बड़े मंदिर तिरुपति बालाजी की तर्ज पर हिमाचल की मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था होगी, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने प्रारूप तैयार करना शुरू कर दिया है। डीजीपी हिमाचल संजय कुंडू (DGP Himachal Sanjay Kundu) ने शुक्रवार को धर्मशाला पत्रकार वार्ता के दौरान इस साल की उनकी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर देश का एकमात्र मंदिर है, जहां हर साल करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। इसी भीड़ में बावजूद वहां पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी है। उन्होंने खुद तिरुपति मंदिर जाकर इसका आकलन किया है। अब प्रदेश में शक्तिपीठों में भी उसी तरह सुरक्षा व्यवस्था होगी। इसको लेकर प्रारूप तैयार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: नववर्ष मेलाः फूलों से सजा मां चिंतपूर्णी का दरबार, #Covid नियमों का हो रहा पालन
उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रिडिक्टिव पुलिसिंग (Predictive Policing) शुरू की है, जिसके बहुत अच्छे परिणाम आ रहे हैं। इसके तहत हर तरह के अपराधों की कमी आई है। इसमें हर सप्ताह हर धारा के तहत आने वाले अपराध की साप्ताहिक आकलन रिपोर्ट आती है। वहीं प्रदेश पुलिस ने अब 24 घंटे में पासपोर्ट वेरिफिकेशन कर रही हैं। हर सप्ताह 700 से 800 पासपोर्ट वेरिफिकेशन (Passport Verification) के आवेदन आते हैं। इसके लिए हमने पहले अधिकतम 11 दिन था अब हमने 24 घंटे कर दी है। पासपोर्ट वेरीफिकेशन सबसे तेज करने वाले हिमाचल पहला राज्य है। दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश, जहां 5 दिनों में वेरीफिकेशन होती है। नियमों में 15 दिन का समय होता है। इस वक्त हमारे पास पासपोर्ट की कोई पेंडिंग केस नहीं है।उन्होंने कहा हिमाचल पुलिस (Himachal Police) ने गत अगस्त माह में गुमशुदा लोगों को रिकवरी के लिए विशेष अभियान के तहत 414 लोगों को तलाश की गई है। इसमें 51 बच्चे और लगभग 250 महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें ढूंढकर उसके स्वजनों के हवाले किया है। इसको देखते हुए पुलिस आगामी माह के फिर से ये विशेष अभियान शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि इस साल नशा माफिया पर लगाम लगाना विशेष प्राथमिकता रहेगी। इसको लेकर हमने पुणे पुलिस की विशेष टीम को बुलाया था। टीम के आइडिया के आधार पर ही हमने गत माह कुल्लू में 42 किलोग्राम चरस (Charas) बड़ी खेप पकड़ी थी। इसके साथ ही अब नशा माफिया से नशा व नकदी ही नहीं, उनकी संपत्ति को भी सीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस साल के अंत तक सभी जिलों में कुल्लू की तर्ज पर ड्रोन की व्यवस्था कर दी जाएगी। कोरोना (Corona) महामारी के चपेट में अब तक हिमाचल पुलिस के 1874 जवान संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 4 को मौत हुई है, जबकि 99 फीसद जवान अब स्वस्थ भी हो चुके हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन व समादेशक सकोह बटालियन संजीव गांधी भी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page