-
Advertisement

HP Breaking: मंडी से सामने आए चार नए मामले, मरीजों का आंकड़ा 110 पहुंचा
Last Updated on May 20, 2020 by Vishal Rana
मंडी। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच सूबे के मंडी (Mandi) जिले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक़ मंडी जिले में शाम को एक साथ चार नए मामले सामने आए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ आरडी धीमान ने इसकी पुष्टि की है। बुधवार का दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों के हिसाब से हिमाचल के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता। प्रदेश में एक ही दिन में 18 नए मामले आए, इनमें 13 मामले अकेले जिला कांगड़ा (Kangra) के हैं। वहीं अब तक अछूता रहा कुल्लू जिला भी अब कोरोना की सूची में शामिल हो गया है, यहां से भी बुधवार को एक नया मामला सामने आया है। जिसके बाद अब शाम को 4 नए मामले मंडी जिले से सामने आए हैं।
यहां जानें प्रदेश के किस जिले में हैं कितने केस
प्रदेश में लगातार सामने आ रहे नए मामलों के बीच एक राहत भरी खबर भी सामने आई है। प्रदेश में इलाज करवा रहे 3 मरीज आज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। जिसमें से 2 मरीज चंबा और एक हमीरपुर जिले का है। बद्दी से चंबा आए कोरोना संक्रमित युवक के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए 3 में से दो युवक ठीक हुए हैं। वहीं तीसरे सैंपल को तकनीकी कारणों से री-टैस्ट किया जा रहा है। इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 110 हो गया है। वहीं प्रदेश में मौजूद एक्टिव मामलों की बात करें तो ये संख्या 53 हो गई है। प्रदेश में अबतक कोरोना संक्रमण के चलते 3 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं कुल 50 मरीज अबतक इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं। ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश के कांगड़ा में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक 26 एक्टिव मामले मौजूद हैं। वहीं हमीरपुर में 10, बिलासपुर में 5, मंडी में 4, चंबा में 3, सिरमौर-ऊना में 2-2 और कुल्लू जिले में 1 एक्टिव केस मौजूद है।