-
Advertisement
बीजेपी सरकार ने जनजातीय क्षेत्र किन्नौर से किया भारी भेदभाव: प्रतिभा सिंह
किन्नौर / कुल्लू । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह (Himachal Pradesh Congress President and MP Pratibha Singh) ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि विकास के मामले में उसने जनजातीय क्षेत्र किन्नौर के साथ बड़ा भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाल करेगी। आज अपने चुनावी दौरे में किन्नौर जिला के सांगला व कुल्लू जिला (Sangla and Kullu District) के आनी में कांग्रेस प्रत्यशियों (congress candidates) के पक्ष में चुनावी जन सभाओं को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि इनकी गलत नीतियों व निर्णयों ने द्देश को बहुत बड़े संकट में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें:कुमाहरला-गागलना में सड़क तक नहीं, 47 परिवारों ने मतदान ना करने किया ऐलान
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला इसका सबसे बड़ा घोटाला है। इस घोटाले में इसके नेताओं ने करोड़ो रुपए कमाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही इस घोटाले की जांच करेंगी व दोषियों को कड़ी कानूनी सजा (Strict legal punishment to the culprits) दिलाई जाएगी। प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने किसानों व सेब बागवानों की घोर उपेक्षा की है। आज इस सरकार से हर वर्ग परेशान है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज 70 हजार करोड़ का कर्ज (70 thousand crore loan) चढ़ चुका है। डबल इंजन का दावा करने वाली बीजेपी सरकार के दोनों इंजन अब पटरी से उतर रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है। प्रतिभा सिंह ने लोगों से कांग्रेस को भारी बहुमत देने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करेंगी।