- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच आज का दिन नए मामले सामने आने के लिहाज से थोड़ा राहत भरा रहा। हालांकि इस दौरान प्रदेश में कोरोना के चलते 7 लोगों ने अपना दम तोड़ दिया। जिससे प्रदेश में इस गंभीर महामारी के चलते दम तोड़ने वालों का आंकड़ा बढ़कर 212 हो गया है। आज हिमाचल प्रदेश में 156 नए केस आए हैं। प्रदेश में कुल कोरोना के 15851 हो गए हैं। वहीं आज के दिन 168 मरीजों की रिकवरी हुई है। जिसके चलते रिकवर होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12341 हो गया है।
हिमाचल में कोरोना के चलते आज 7 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 2 कुल्लू, 2 शिमला और मंडी-ऊना और कांगड़ा के 1-1 शख्स ने अपनी जान गंवाई है। कुल्लू में एक 58 वर्षीय और एक 85 वर्षीय शख्स की मौत हुई है। वहीं, शिमला में एक 59 वर्षीय पुरुष और एक 79 वर्षीय महिला ने कोरोना के चलते अपना दम तोड़ दिया। वहीं, कांगड़ा में 50 वर्षीय पुरुष, ऊना में 55 वर्षीय पुरुष और मंडी में 80 वर्षीय महिला की कोरोना के चलते मौत हुई।
हिमाचल में आज रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से सर्वाधिक 47 मामले सोलन जिले से सामने आए। इसके अलावा बिलासपुर से 21, चंबा-कांगड़ा और शिमला से 9-9, हमीरपुर से 6, कुल्लू से 14, मंडी से 22, सिरमौर से 7 और ऊना से 12 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, आज के दिन रिकवर होने वाले मरीजों की बात करें तो सर्वाधिक 38 मरीज शिमला से रिकवर होने में सफल हुए हैं। इसके अलावा ऊना से 25, मंडी से 32, लाहुल-स्पीति से 5, कांगड़ा से 26, हमीरपुर से 11, चंबा से 8 और बिलासपुर से 23 मरीज रिकवर हुए हैं।
- Advertisement -