-
Advertisement
जेबीटी पदों पर बीएड वालों की तैनाती के निर्णय से जेबीटी संघ खफा, सीएम से लगाई यह गुहार
मंडी हिमाचल प्रदेश जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ (Himachal Pradesh JBT / DELED Trained Unemployed Association) ने आज सर्किट हाउस मंडी में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) से मुलाकात करके उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा। इन्होंने सीएम से गुहार लगाई है कि बीएड कर चुके लोगों को जेबीटी के पदों पर भर्ती के लिए मान्यता ना दी जाए और कोर्ट में इससे संबंधित लंबित मामले पर सरकार जल्द से जल्द सही ढंग से अपना पक्ष रखे। बता दें कि जेबीटी के पदों पर बीएड करने वालों को भी पात्रता रखने का अधिकार दिया गया था जिसके बाद यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है।
यह भी पढ़ें:बड़ी खबरः #Himachal में व्यापारियों को मार्केट फीस से मिल सकती है राहत
जेबीटी / डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक का कहना है कि अन्य विवादित भर्तियों पर सरकार ने समय रहते अपना पक्ष कोर्ट (Court) में रखा और उनका समय रहते कोर्ट से समाधान भी हो गया, लेकिन जेबीटी भर्ती मामले में सरकार अभी तक अपना पक्ष कोर्ट में नहीं रख पाई है जिसके कारण इसमें विलंब हो रहा है। इनका कहना है कि बीएड (B.Ed.) करने वालों को अगर जेबीटी के पदों पर नियुक्ति दे दी जाएगी तो जेबीटी का प्रशिक्षण लेने वालों के भविष्य के साथ घोर खिलवाड़ होगा। इन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि बीएड वालों को उनकी योग्यता के आधार पर ही नियुक्तियां दी जाएं और जेबीटी करने वालों को उनकी योग्यता के आधार पर। अभिषेक ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर ने इस बात के जल्द समाधान की बात कही है।