-
Advertisement
अब स्कूल खोल दो सरकार, अभिभावक भी है तैयार- स्कूल एसोसिएशन की गुहार
ऊना। कोरोना के चलते हिमाचल सरकार ने चार सितंबर तक स्कूल बंद कर रखे हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश मान्यता प्राप्त स्कूल संघ का कहना है पांच सितंबर से सरकार के स्कूल खोल देने चाहिए। संध ने अभिभावकों के परामर्श के बाद स्कूल खोलने की चेतावनी सरकार को दी है। एसोसिएशन का कहना है कि अब स्कूलों में करीब 70 प्रतिशत अभिभावक बच्चों को पढ़ाई के लिए भेजने के लिए तैयार हैं। अभिभावकों की सहमति से ही एसोसिएशन आगामी पांच सितंबर से स्कूलों को खोलने की तैयारी में है क्योंकि कोविड काल के दौरान स्कूल में पढऩे वाले बच्चों का पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में पहली से खुलेंगे कॉलेज, लगेंगी नियमित कक्षाएं; जाने क्या रहेगी व्यवस्था
एसोसिएशन के महासचिव महेश राणा ने बताया कि मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ऑनलाइन स्कूल में होने वाली पढ़ाई का कोई स्थाई विकल्प नहीं है। अभिभावक भी इस बात को मान रहे हैं कि उनके बच्चे अब स्कूली पढ़ाई से अनभिज्ञ होते जा रहे हैं। स्कूल संचालकों की भी हालत दयनीय है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाई कराने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जब सावधानी से ही कोरोना को मात दी जा सकती है, तो स्कूलों के चलने पर बच्चों सहित स्कूल संचालक इन एसओपी का सख्ती से पालन करेंगे। वैसे भी कई राज्यों में स्कूल खुले चुके हैं। फिर प्रदेश में क्यों नहीं। इस मौके पर मौजूद अभिभावकों में पूजा, अंजू, रजनी व सुमन ने बताया कि घर में ऑनलाइन पढ़ाई एक विकल्प था। जिसे अभिभावकों ने पूरा निभाया, लेकिन अब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई से जोड़े रखना मोबाइल की लत को बढ़ावा देने जैसा साबित हो रहा है। छोटे बच्चे जिनका दाखिला स्कूलों में होना है, उन्हें तो स्कूल नाम की चीज का भी पता नहीं है। अध्यापक से मिलने वाले संस्कार और प्रेक्टिकल पढ़ाई संभव नहीं होगी। मोबाइल से घंटों की क्लास से बच्चों की आंखों पर सीधा विपरीत असर हो रहा है। इसलिए सरकार स्कूलों को खोलने की अनुमति प्रदान करे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…