-
Advertisement
Breaking : छात्रों को बड़ी राहत : बोर्ड ने कम कर दी टेट और डीएलएड की प्रवेश परीक्षा फीस
Amendment In TET And DL.ED Fees : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। बोर्ड (Board) ने सभी विषयों के टेट और डीएलएड (TET And DL.ed) के प्रवेश परीक्षा शुल्क में संशोधन कर दिया है बोर्ड की तरफ से बढ़ाए गए प्रवेश परीक्षा शुल्क में फिर संशोधन (Revised Examination Fee Again) किया गया है। इसे लेकर बुधवार को बोर्ड के सचिव डॉक्टर मेजर विशाल शर्मा (Board Secretary Dr. Major Vishal Sharma) की तरफ से आदेश जारी भी कर दिए गए हैं।
पहले बोर्ड ने बढ़ा कर डबल कर दी थी फीस
टेट के लिए जनरल की फीस बढ़ाकर 1600 रुपए की गई थी जो अब ₹1200 कर दी गई है वहीं ओबीसी (OBC), एससी (SC), एसटी (ST), दिव्यांग (PHH), के लिए फीस ₹1000 थी जो अब ₹700 कर दी गई है। इसी तरह डीएलएड के लिए जनरल की फीस बढ़ाकर 1200 रुपए की गई थी जो अब घटकर 900 रुपए कर दी गई है। ओबीसी एससी एसटी, दिव्यांग और ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए फीस 800 रुपए फीस थी जो अब ₹600 कर दी गई है। वहीं, लेट फीस भी 600 से ₹500 रह गई है। गौर हो, टेट और डीएलएड (DLEd) की फीस हाल ही में बोर्ड में बढ़ाई थी जिसे पहले से डबल कर दिया गया था। जिसके बाद से ही प्रदेश में छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे थे।