-
Advertisement
Himachal: एमबीबीएस प्रथम वर्ष की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, यह Result भी किये घोषित
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस (MBBS) प्रोफेशनल प्रथम वर्ष की परीक्षाओं का शेड्यूल (schedule ) जारी किया है। इसके अलावा बीएएमएम प्रथम वर्ष और बीएएमएस तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया है। हिमाचल में एमबीबीएस प्रोफेशनल प्रथम वर्ष की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित होंगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने इसको लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Himachal : पहली फरवरी से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे सार्वजनिक पुस्तकालय, निर्देश जारी
एचपीयू द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार सत्र 2019 बैच की ये परीक्षाएं पांच फरवारी से शुरू होंगी और 12 फरवरी तक चलेंगी। परीक्षाओं का समय सुबह दस से एक बजे रहेगा। एचपीयू (HPU) ने इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में केंद्र बनाए हैं। वहीं, एचपीयू ने बीएएमएम (BAMM) प्रथम वर्ष और बीएएमएस (BAMS) तृतीय वर्ष की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम (Result) घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group