-
Advertisement
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने घोषित किया ये रिजल्ट, शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे पद
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) ने आज यानी गुरुवार को असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) म्यूजिक वोकल के स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित (Result Out) कर दिया है। आज घोषित किए रिजल्ट में कुल 51 अभ्यर्थियों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किया गया है।
असिस्टेंट प्रोफेसर म्यूजिक वोकल स्क्रीनिंग टेस्ट का घोषित किया परिणाम
बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) म्यूजिक वोकल के पद उच्च शिक्षा विभाग में भरे जाने हैं। इन पदों पर 29 अप्रैल 2022 को भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। 26 नवंबर 2022 को स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) हुआ था। आज स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया। आयोग ने रिजल्ट बेवसाइट पर अपलोड कर दिया है। रिजलट देखने के लिए अभ्यर्थी आयोग की बेवसाइट पर जाकर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर रिजल्ट देख सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित
वहीं, हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें तीन सफल रहे हैं। इन पदों के लिए भी 29 अप्रैल 2022 से भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। पांच पद भरे जाने थे। स्क्रीनिंग टेस्ट 23 नवंबर 2022 को आयोजित किया था और 14 फरवरी 2023 को रिजल्ट निकाला था। इसमें 10 अभ्यर्थी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल हुए थे। पर्सनैलिटी टेस्ट के बाद दो पद अनारक्षित के भरे गए हैं। साथ ही एक पद ईडब्ल्यूएस का भरा गया है। ओबीसी और एक्ससर्विसमैन अनारक्षित का पद खाली रहा है।