-
Advertisement
हिमाचल रेलवे को केंद्रीय बजट में मिला 2,698 करोड़ का आबंटन, 4 स्टेशन होंगे वर्ल्ड क्लास
Railway Budget 2024: शिमला केंद्रीय बजट 2024 (union budget 2024) में रेलवे के लिए 2,62,000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। हिमाचल प्रदेश के लिए इसमें 2,698 करोड़ रुपए का आबंटन किया गया है। केंद्रीय सूचना एवं रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwani Vaishnav) ने यह जानकारी वर्चुअल माध्यम से तीन राज्यों – हिमाचल, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के पत्रकारों को संबोधित करते हुए साझा की।
यह प्रावधान पूर्व की यूपीए सरकार से 25 गुणा ज्यादा
रेलवे मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रेलवे विकास के लिए यह प्रावधान पूर्व की यूपीए सरकार से 25 गुणा ज्यादा है। उन्होंने बताया कि भानुपल्ली से बिलासपुर, चंडीगढ़ से बद्दी, और नंगल डैम से तलवाड़ा रेल लाइन के कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के पांच रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा। इनमें अंब अंदौरा, बैजनाथ पपरोला, पालमपुर, और शिमला शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर, वैष्णव ने कहा कि हिमालय टनलिंग मैथड के अंतर्गत कार्य किया जाएगा, ताकि निर्माण कार्य आसानी से और तेज़ी से पूरा हो सके।