-
Advertisement
“वर्ल्ड पैरालंपिक सिटिंग वॉलीबॉल में भाग लेंगे हिमाचल के राजेंद्र राणा
शिमला। मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (Masters Athletics federation of India) की हिमाचल कार्यकारिणी के संयुक्त सचिव राजेंद्र राणा 3 से 8 जुलाई तक कजाकिस्तान (Kazakhstan) के अस्ताना में आयोजित होने वाली वर्ल्ड पैरालंपिक सिटिंग वॉलीबाल चैंपियनशिप (World Paralympic Sitting Volleyball Championship) में भाग लेंगे। राजेंद्र राणा मास्टर्स एथलेटिक्स की राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व निरंतर कर रहे हैं।
वे भारतीय पुरुष टीम का हिस्सा होंगे। ज्वालामुखी उपमंडल की ग्राम पंचायत टिहरी के रहने वाले राजेंद्र राणा वर्तमान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टाल खुर्द में बतौर मुख्य अध्यापक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 2021 में राजेंद्र राणा को उनके शिक्षा व खेलों में दिए गए योगदान के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्रदान किया था। मास्टर्स एथलेटिक्स हिमाचल के अध्यक्ष रिपुदमन कौशिक ने बताया कि भारतीय दल 30 जून को दिल्ली से कज़ाकिस्तान जा रहा है। हिमाचल के सभी मास्टर्स खिलाड़ी राजेंद्र राणा की इस उपलब्धि पर गौरव का अनुभव कर रहे हैं और आशा करते हैं कि वे अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़े:कुल्लू की टीम हिमाचल फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के लिए रवाना