-
Advertisement
मुंबई में गांजे के साथ पकड़ी हिमाचल निवासी TV Actress, एनसीबी को मिली सफलता
शिमला/मुंबई। गांजे के साथ मुंबई में गिरफ्तार टीवी एक्ट्रेस (Tv Actress) का संबंध हिमाचल से है। वह हिमाचल की रहने वाली हैं। हिमाचल के मंडी जिला के करसोग में एक्ट्रेस के घर हैं और सिरमौर के राजगढ़ में शादी हुई है। मुंबई में एनसीबी की मुंबई जोनल यूनिट की एक टीम ने माछीमार, वर्सोवा में ड्रग्स के साथ पिछले कल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान हैं। प्रीतिका चौहान हिमाचल की रहने वाली हैं। काफी समय से मुंबई में रहती हैं। इन दोनों के पास से 99 ग्राम गांजा पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान को ड्रग्स खरीदते रंगे हाथ धरा गया है। साथ ही ड्रग्स बेचने वाला भी गिरफ्तार हुआ है। एनसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया।
ये भी पढे़ं – #NCB की टीम के हत्थे चढ़ा ड्रग्स सप्लायर गैंग, TV Actress रंगे हाथ पकड़ी:
सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला सुलझाते हुए बॉलीवुड के ड्रग्स केस (Drugs case) का खुलासा हुआ था जिस पर एनसीबी अभी भी काम कर रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की टीम बॉलीवुड के एक्टर्स को ड्रग्स सप्लाई करने वाले गैंग का पता लगाने में लगी हुई है। इसमें एनसीबी (NCB) को सफलता भी मिली है। एनसीबी की टीम ने मुंबई में एक ड्रग्स सप्लायर गैंग को पकड़ा है। खबर है कि एनसीबी के अधिकारी मुंबई के वर्सोवा की दो जगहों पर सादे कपड़ों में गए थे। एनसीबी की टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये एक फ्रेश मामला है और इसलिए इसके लिए नया केस दर्ज किया जा रहा है।