-
Advertisement

हिमाचलवासियों को उमस भरी गर्मी से मिलने वाली है राहत, जानें क्या कहता है मौसम विभाग
शिमला। एक तरफ पूरा प्रदेश कोरोना संकट से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ उमस भरी गर्मी से। हालांकि इसी बीच हिमाचल (Himachal) के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। आज से पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) सक्रिय होगा जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, 28 मई को प्रदेश के पांच जिलों बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सोलन में 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: Covid Hospital में 12 घंटे गुल रही बिजली, Ventilator पर थे 6 कोरोना मरीज
29-30 मई को पांच जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी
29 मई को प्रदेश के पांच जिलों हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व शिमला में, जबकि 30 मई को ऊना, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सोलन में आंधी और बारिश का यलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया गया है। प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों लाहुल स्पीति व अन्य चोटियों पर बर्फबारी की संभावना जताई गई है। हालांकि मंगलवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहे और कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन उमस से राहत नहीं मिल पाई। प्रदेश में लगातार धूप के कारण न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है। अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई है।