-
Advertisement
हिमाचल आरटीओ का कारनामा, चंडीगढ़ के ऑटो चालक को भेजा 27500 का चालान
चंडीगढ़। पड़ोसी राज्य चंडीगढ़ के एक ऑटो चालक का हिमाचल में चालान कटा है। हैरानी की बात यह है कि यह ऑटो चालक कभी हिमाचल आया ही नहीं। बावजूद इसके हिमाचल सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग (Transport Department of Himachal Government) ने इस ऑटो चालक को 27,500 का चालान थमा दिया है। इस चालान (Challan) का मैसेज चालक को उसके मोबाइल फोन पर आया है। चालान मिलने के बाद से ऑटो चालक (Auto Driver) काफी परेशान है। उसका कहना है कि उसकी इतनी तो कमाई भी नहीं है, जितने का उसे चालान थमाया गया है। मामले में सच्चाई क्या है यह तो बाद में पता चलेगा लेकिन फिलहाल ऑटो चालक इस चालान को लेकर खासा परेशान है।
यह भी पढ़ें:नाहन में खाद्य सुरक्षा विभाग की दबिश से हडक़ंप, 7 मीट विक्रेताओं के किए चालान
जानकारी देते हुए ऑटो चालक दुर्गा नंद राय (Auto Driver Durga Nand Rai) ने बताया कि वह कभी भी अपने ऑटो को लेकर ट्राईसिटी (चंडीगढ़-पंचकूला-मोहाली) से बाहर नहीं गया। मामले में हैरानी वाली बात यह है कि चालान में गाड़ी (ऑटो) का नंबर और मोबाइल तो दुर्गा नंद का है लेकिन चालान स्लिप पर नाम किसी राम लाल का है। ऐसे में इस चालान को लेकर दुर्गा नंद दुविधा में फंस गए हैं। हिमाचल सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग के पास दुर्गा नंद के ऑटो और मोबाइल नंबर (Mobile Number) कैसे पहुंचा यह भी हैरान करने वाली बात है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी, शिमला ने 27 नवंबर को लगाई नेशनल लोक अदालत (Lok Adalat) में इस चालान को भरने के लिए दुर्गा नंद के नंबर पर मैसेज भेजा है। यह ट्रैफिक का ई-चालान जारी किया गया था। ऑनलाइन चालान भरने की जानकारी देते हुए बताया गया है कि बद्दी (हिमाचल प्रदेश) में HR68B 8822 नंबर ऑटो का चालान हुआ था। आरटीओ शिमला (RTO Shimla) मंजीत शन्ना ने यह चालान भरने के आदेश जारी किए हैं।