-
Advertisement
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने Scholarship आवेदन की तिथि बढ़ाई, जानें नई डेट
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) ने मार्च 2020 में संचालित की गई 10वीं व 12वीं परीक्षाओं के मेधावी छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की तिथि 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है, निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा, जिसका सारा उत्तरदायित्व संबंधित विद्यार्थी व प्रधानाचार्य का होगा। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि संबंधित संस्थानों के प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करें कि नियमानुसार मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप (Merit cum Means Scholarship), एससी/एसटी (SC/ST), बैकवर्ड क्लासिंग के लिए आरक्षित छात्रवृत्ति को छोड़कर अन्य छात्रों को केवल एक ही विभाग/संस्था से छात्रवृत्ति देय होगी।
यह भी पढ़ें: UGC NET JRF 2021 की ऊपरी आयु सीमा बढ़ाई, इस बार ये भी दे सकेंगे परीक्षा
इसलिए संबंधित प्रधानाचार्य छात्रों के सहमति प्रपत्र/बिल प्रपत्र सत्यापित करते समय सभी तथ्य जांच लें, ताकि छात्रवृत्ति एक ही विभाग व संस्था से प्रदान की जा सके। जो परीक्षार्थी उक्त छात्रवृत्ति के लिए पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। छात्रवृत्ति नियमानुसार मेरिट के आधार पर जमा दो कक्षा के साइंस ग्रुप के 100 तथा आर्ट्स और कॉमर्स के 100 और 10वीं कक्षा के 400 मेधावी पात्र छात्रों को ही दी जाएगी।