-
Advertisement
Himachal Secretariat Employees की सरकार को सीधी-सीधी-17 को करेंगे गेट मीटिंग
Himachal Secretariat Employees : शिमला। हिमाचल सचिवालय के पांच कर्मचारियों के खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन यानी प्रिविलेज मोशन (Privilege Motion) का नोटिस दिया गया था। जिसके अनुरूप कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सचिवालय के इन कर्मचारियों ने आम सभा में मंत्रियों के विरुद्ध बयानबाजी की थी। इसमें बाकायदा राजेश धर्माणी (Rajesh Dharmani) का नाम लिया गया था। अब इस पर सचिवालय कर्मियों ने कहा है कि वह 17 सितंबर को फिर से गेट मीटिंग (Gate Meeting) करेंगे।
बातचीत के लिए भी तैयार
हिमाचल सचिवालय कर्मचारी (Himachal Secretariat Employees) संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा है कि हम डरने वाले नहीं है। इससे पहले भी कई सरकारों के समय में गेट मीटिंग हुई व सरकार के घेराव जैसी बातें हुई। लेकिन प्रिविलेज मोशन लाने जैसी बात कभी नहीं हुई। संजीव शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछली जयराम सरकार के वक्त भी ऐसा होता रहा पर बातचीत से मसले का हल निकाला जाता रहा है। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार उन्हें बातचीत के लिए बुलाती है तो इस मसले का भी हल निकाला जा सकता है।
-संजू चौधरी