-
Advertisement
अवंतीपोरा मुठभेड़ः घाटी में आतंकियों से लोहा लेते हिमाचल का जवान शहीद
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा (Pulwama of South Kashmir) के अवंतीपोरा इलाके के पदगामपुरा में सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में हिमाचल का एक जवान शहीद हुआ है। शहीद जवान (Pawan) पवन धंगल पुत्र शिशु पाल हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के रामपुर बुशहर (Rampur Bushahr) की किन्नू पंचायत के पृथ्वी गांव रहने वाला था। फायरिंग के दौरान पवन गंभीर रूप से घायल हो गया था, देर रात उसने दम तोड़ दिया। इसके अलावा एक और जवान घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है।शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को श्रीनगर से हवाई मार्ग से शिमला में लाया जाएगा। इसके बाद पैतृक गांव पृथ्वी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सुरक्षा बलों ने मार गिराए दो आतंकी
जाहिर है कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। इनमें एक आतंकी की पहचान आकिब मुश्ताक भट (Aqib Mushtaq Bhat) के रूप में हुई है, जबकि दूसरा आतंकी अजाज अहमद भट जैश के लिए काम करते था। दोनों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार (Ammunition and Weapons) भी बरामद हुए हैं। ये आतंकी कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था। आस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए थे, जिनमें हिमाचल का पवन धंगल भी शामिल था।
जवाबी फायरिंग में दोनों आतंकी ढेर
पुलवामा जिले के पदगामपोरा अवंतीपोरा (Padgampora Awantipora of Pulwama District) में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद सुरक्षाबलों (Security Forces) ने टीमें बनाकर इलाके को खाली कराकर घेर लिया गया। आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया। आतंकियों ने जब खुद को चारों तरफ से घिरा पाया तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से धुआंधार फायरिंग (Heavy Firing) होने लगी। कुछ ही देर बाद एक आतंकी ढेर हो गया। जबकि थोड़ी देर के बाद दूसरे को ङी मार गिराया
रविवार को संजय शर्मा की थी हत्या
रविवार को आतंकियों ने पुलवामा में टारगेट किलिंग के तहत कश्मीरी पंडित संजय शर्मा (Kashmiri Pandit Sanjay Sharma) की हत्या कर दी थी। संजय शर्मा की हत्या घर के पास ही कर दी गई थी, उस वक्त वह राशन लेने के लिए निकले थे। संजय शर्मा एटीएम में गार्ड (Guard in ATM) के तौर पर कार्यरत थे। आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस साल (Target Killing) टारगेट किलिंग की यह पहली घटना थी। संजय शर्मा की हत्या के बाद कश्मीर में एक बार फिर प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।