-
Advertisement
हिमाचल के बेटा और बेटियों ने इस खेल में रचा इतिहास, प्रदेश का किया नाम रोशन
शिमला। खेलों में हिमाचल (Himachal) के बेटे और बेटियों दोनो ने प्रदेश का नाम ऊंचा किया है, वहीं फिस्टबाल खेल (fistball game) में हिमाचल की महिलाओं और पुरुषों ने इतिहास रच दिया है। बिहार के जहानाबाद में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के जूनियर और सीनियर (महिला) टीम ने खिताब पर कब्जा किया है। पुरुष सीनियर टीम प्रतियोगिता में उपविजेता रही है। महिलाओं के जूनियर वर्ग में हिमाचल की श्वेता शर्मा को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Player) चुना गया। जूनियर मुकाबले में प्रदेश की महिला टीम ने तमिलनाडु को हराकर विजेता के खिताब पर कब्जा किया।
यह भी पढ़ें:पिता ने परचून दुकान चला बेटे के सपने को दिए पंख, अब अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलेगा
प्रदेश की सीनियर टीम ने भी फाइनल (Final) में तमिलनाडु को हराकर खिताब अपने नाम किया। सीनियर पुरुष टीम ने भी प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में हिमाचल टीम को तेलंगाना के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा। हिमाचल प्रदेश पिस्टबाल संघ के सचिव प्रताप जस्टा ने बताया कि जूनियर महिला टीम की श्वेता वर्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब देकर नवाजा गया। एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र जस्टा ने प्रदेश की तीनों टीमों के खिलाड़ियों, टीम कोच अमर सिंह और दल नायक प्रताप को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि हिमाचल नेशनल चैंपियन (Champion) बना है।