-
Advertisement
सिरमौर और मंडी में आबकारी के छापे, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
शिमला। राज्य आबकारी विभाग (Himachal Excise Department) ने शुक्रवार को सिरमौर के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के नजदीक टोका नगला में देशी शराब (Liquor) की 3 भट्ठियों पर छापा मारकर 14 हजार 500 लीटर शराब नष्ट की। इसकी अनुमानित लागत 4.35 लाख रुपये आंकी गई है। मंडी जिले में अंग्रेजी शराब और बीयर की 115 पेटियां जब्त की गई हैं, जो चण्डीगढ़ में बेचने के लिए बनाई गई थीं। हिमाचल में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए 24 मोबाइल टीमों (24 Mobile Teams) का गठन किया गया है। विभाग ने इस वर्ष अभी तक 309 मामलों में कार्रवाई कर 1,08,698 लीटर अवैध शराब (लाहन) जब्त की है।
इस टोल फ्री नंबर को याद रखें
आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने नागरिकों से आग्रह किया कि अवैध शराब तथा कर चोरी (Tax Exemption) के मामले संज्ञान में आने पर टॉल फ्री नम्बर 1800-180-8060 तथा व्हाट्सएप नम्बर 94183-31426 पर जानकारी साझा करें ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घण्टे सक्रिय कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है।