-
Advertisement
हिमाचल की बेटी ने अंबाला में लगाया फंदा, MMU में BSC एग्रीकल्चर की स्टूडेंट थी
अंबाला। हिमाचल की बेटी ने शनिवार रात अपने कमरे में फंदा लगाकर जान (Died By Suicide) दे दी। किन्नौर के के यांगपा गांव निवासी आरजू (23) पुत्री धनी राम यहां महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी (MMU) में में BSC एग्रीकल्चर की सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरजू के परिजन सोमवार को यहां पहुंचेंगे।
आरजू यहां प्राइवेट PG में किराए (Private PG) से रहती थी। रविवार सुबह आरजू के शव को फंदे में लटकता देख PG के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही छात्रा के कमरे की भी तलाशी ली है, लेकिन कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद नहीं हुआ है। अभी तक आत्महत्या के पीछे कारणों का भी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस छात्रा के मोबाइल की भी जांच करेगी, ताकि मौत के पीछे कारणों का खुलासा हो सके।
यह भी पढ़े:बासा (ख्योड़) के उप प्रधान ने रहस्यमय परिस्थितियों में लगाया फंदा