-
Advertisement
Himachal | SukhuGovt | Breaking
/
HP-1
/
Feb 20 20252 days ago
शिमला में तारों के जंजाल से जल्द निजात मिलेगी। शिमला शहर में बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने का कार्य शुरू कर दिया गया है पहले चरण में राहत होटल से ओक ओवर तक बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने का ट्रायल के तौर पर कार्य शुरू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा राहत होटल से कार्य शुरू किया गया और उसके बाद विली पार्क तक तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इसके लिए CM सुखविंदर सिंह सूक्खु ने 120 करोड रुपए जारी किए हैं ।
Tags