- Advertisement -
शिमला। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के पॉजिटिव आने के बाद अब तकनीकी शिक्षा मंत्री और लाहुल स्पीति के विधायक डॉ. रामलाल मार्कंडेय की कोरोना (#Corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह जानकारी उन्होंने खुद अपने फेसबुक पेज पर दी है। उन्होंने पोस्ट में बताया कि किसी कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण आज कोरोना के कुछ लक्षण आने पर कोरोना टेस्ट करवायाए जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट हूं। आप सभी के आशीर्वाद से मैं शीघ्र पूरी तरह स्वस्थ हो जाऊंगा।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के मनाली (Manali) दौरे के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय भी उनके साथ थे। सीएम जयराम ठाकुर पिछले कल पॉजिटिव पाए गए हैं। वह अभी दस दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे और उसके बाद सात दिन तक होम आइसोलेट होंगे। दस दिन में वह टेलीफोन पर बात नहीं करेंगे और आराम करेंगे।
- Advertisement -