- Advertisement -
शिमला। जयराम सरकार अंतिम सेशन यानी कि हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon session) 10 से 13 अगस्त को शिमला (Shimla) में होगा। इसके लिए बाकायदा अधिसूचना (Notification) जारी कर दी गई है। यह सत्र मौजूदा भाजपा सरकार का अंतिम सत्र होगा। इस सत्र में कुल चार बैठकें होने जा रही हैं।यह सत्र दस अगस्त से शुरू होगा। पहला दिन भी खास रहेगा। पहले दिन कई शासकीय और विधायी कार्य निपटाए जाएंगे। वहीं 11 अगस्त को गैर सरकारी कार्य दिवस है। इसके अतिरिक्त 12 और 13 अगस्त को भी विधायी (legislative) और शासकीय (official) कार्य निपटाए जाने हैं। माना जा रहा है कि इस सत्र में सरकार कई महत्वपूर्ण बिल भी पास कर सकती है।
इस सत्र में विपक्ष भी सरकार को पूरी तरह से घेरने के लिए तैयार बैठा है। इसलिए यह माना जा रहा है कि यह मानसून सत्र हंगामेदार (uproar) हो सकता है। विपक्ष इस सत्र में बेरोजगारी (unemployment), सेब कार्टन की बढ़ी कीमतें, अव्यवस्थाओं, बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, भर्तियों को रद्द करने आदि मुद्दों को जोरदार तरीके से उठा सकता है। इसके लिए विपक्ष ने पूरी रणनीति भी तैयार कर ली है। वहीं इस संबंध में बीजेपी भी चुप नहीं बैठी है। वह विकास और जनकल्याण नीतियों को बताकर अपना बचाव करेगी। विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। माना जा रहा है कि पहले सप्ताह में केंद्रीय चुनाव आयोग प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है। इसी के चलते मानसून सत्र काफी छोटा होने जा रहा है और इसमें केवल चार बैठकों को ही शामिल किया गया।
- Advertisement -