-
Advertisement
Bribery: आपदा राहत की किस्त जारी करने के लिए पटवारी ने मांगी 50 हजार की रिश्वत, मामला दर्ज
वीरेंद्र भारद्वाज/मंडी। मंडी जिले के एक पटवारी (Patwari) पर रिश्वतखोरी का (Bribery) आरोप लगा है। पटवारी ने धर्मपुर में आपदा राहत राशि (Disaster Relief Amount) जारी करने के लिए आपदा पीड़ित महिला से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस (Vigilance) की टीम ने जांच के बाद आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। टीम ने शिकायतकर्ता महिला के बयान कलमबद्ध किए हैं। अब विजिलेंस टीम को राहत राशि वितरण के मामलों में अन्य खुलासे होने की उम्मीद है। फिलहाल विजिलेंस की टीम के पास एक ही मामला पहुंचा है।
यह है पूरा मामला
शिकायतकर्ता गीता देवी निवासी कौहन डॉ. सज्यौपीपलू तहसील धर्मपुर ने कलमबद्ध बयान (Statement) में कहा कि उनका मकान बरसात में क्षतिग्रस्त (House Damaged) हो गया था। पटवारी राजेश विमल राहत निधि की दूसरी किस्त जारी करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। महिला ने राहत राशि की पहली किस्त में से भी 50 हजार रुपए पटवारी को दिए थे।
यह भी पढ़े:Cyber Fraud: सिम कार्ड क्या गुमा, लुट गई संजौली की महिला; खाते से साढ़े 3 लाख उड़ाए
महिला ने इससे पहले 22 जनवरी 2024 को सीएम संकल्प सेवा पर भी शिकायत (Complaint) की थी। अब जबकि महिला और आरोपी के बीच की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Audio Viral) हो गया, तब जाकर विजिलेंस की टीम ने तथ्यों की जांच के लिए गीता देवी से संपर्क किया। एएसपी विजिलेंस कुलभूषण वर्मा ने बताया कि बुधवार रात को पटवारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। आईओ अभी मौके पर ही मौजूद हैं और आगामी कार्यवाई जारी है।