-
Advertisement
Himachal: मौसम ने बदली करवट, शिमला में बारिश शुरू-कब तक रहेगा खराब- जाने
शिमला। हिमाचल (Himachal) में मौसम (Weather) ने करवट बदल ली है। एकाएक बादल छा गए हैं। वहीं, राजधानी शिमला (Shimla) में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) की ताजा अपडेट के अनुसार आज पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है। कल मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा। 3 मई को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश (Rain) व बर्फबारी की संभावना है। चार से 7 मई तक पूरे हिमाचल में बारिश, बर्फबारी (Snowfall) और आंधी आदि का अनुमान है। आज और कल व चार व पांच मई को दस जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी हुआ है। शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा के सिहुंता, चुवाड़ी, चंबा, सोलन सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व कांगड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। उक्त जिलों कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Himachal में मौसम की ताजा अपडेट, 10 जिलों में येलो अलर्ट क्यों जारी- जाने
उच्च, मध्य और मैदानी क्षेत्र में पड़ने वाले जिले
उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा व कुल्लू व मंडी (Mandi) के उपरी क्षेत्र आते हैं। मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा के सिहुंता, चुवाड़ी व चंबा तथा सोलन (Solan) व सिरमौर का अधिकांश क्षेत्र पड़ता है। मैदानी क्षेत्रों में ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के नूरपुर, ज्वालाजी और देहरा क्षेत्र, सोलन के नालागढ़, बद्दी, अर्की व कुनिहार, सिरमौर के नाहन व पांवटा साहिब (Paonta Sahib) क्षेत्र आते हैं।
विभिन्न शहरों का न्यूनतम और अधिकतम तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 15.6 और अधिकतम 25.3, सुंदरनगर का 15.1 और 34.3, भुंतर का 11.5 और 31.6, कल्पा का 5.5 और 20.3, धर्मशाला (Dharamshala) का 17.0 और 27.8, ऊना (Una) का 22.3 और 39.8, नाहन का 21.7 और 35.0, केलांग का 3.2 और 14.4, पालमपुर का 18.6 औऱ 29.9, सोलन का 16.2 और 33.5, मनाली (Manali) का 9.0 और 25.0, कांगड़ा (Kangra) में 18.4 औप 34.9, मंडी में 15.0 और 35.1, बिलासपुर (Bilaspur) में 21.0 और 36.5, हमीरपुर में 18.6 और 35.2, चंबा में 14.2 और 32.8, डलहौजी में 15.3 और 20.5 और कुफरी में 13.2 और 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group