-
Advertisement
#HPWeather: इस दिन बिगड़ सकता है मौसम, 5 जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
शिमला। हिमाचल (Himachal) के पांच जिलों में अब 20 फरवरी को मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है। हिमाचल के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा (Chamba), कुल्लू और मंडी के ऊपरी अलग-अलग क्षेत्रों में 20 फरवरी को बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) की संभावना जताई है। बाकी सभी जगहों पर 20 फरवरी तक मौसम (Weather) साफ रहेगा। पिछले कल मौसम में कुछ परिवर्तन के चलते हिमाचल में अधिकतम तापमान पिछले 24 घंटे में एक से दो डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि यह सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अभी भी अधिक है। हिमाचल के 10 शहरों में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 20 डिग्री से अधिक है। ऊना का सबसे अधिक 24.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। न्यूनतम तापमान में पिछले चार दिन में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है। अभी न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान सबसे कम केलांग का -4.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
यह भी पढ़ें: Himachal Weather: कल यहां बिगड़ सकता है मौसम, बारिश और बर्फबारी का अनुमान
न्यूनतम और अधिकतम तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान 6.9 और अधिकतम 15.3, सुंदरनगर का 6.1 और 23.2, भुंतर का 5.7 और 21.0, कल्पा का -0.6 और 14.8, धर्मशाला (Dharamshala) का 7.2 और 18.6, ऊना (Una) का 5.4 और 24.3, नाहन का 10.7 और 20.1, केलांग का -4.3 और 4.3, पालमपुर का 7.0 और 18.0, सोलन का 5.2 और 22.5, मनाली का 2.6 और 15.6, कांगड़ा (Kangra) का 8.2 और 22.6, मंडी का 5.1 और 22.3, बिलासपुर का 8.5 और 23.5, हमीरपुर का 8.2 और 23.2, चंबा का 6.2 और 20.5, डलहौजी का 6.1 और 10.7 व कुफरी का 5.6 और 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।