-
Advertisement
Himachal के इन सात जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी, जाने कब तक सताएगा मौसम
शिमला। मौसम विभाग की चेतावनी अनुसार प्रदेश भर में मंगलवार को बारिश (Rain) का मिला जुला असर देखने को मिला। जबकि रोहतांग दर्रा सहित लाहुल की ऊंची चोटियों पर बर्फ (Snow) के फाहे गिरे हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल में चार दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के अनुसार प्रदेश में 28 अगस्त तक भारी बारिश होगी। वहीं, 26 अगस्त को प्रदेश के सात जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर में येलो और आरेंज अलर्ट (Yellow and orange alert) जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 31 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: सुंदरनगर: भारी बारिश से हुआ Landslide, आंगन में लगाया डंगा जमींदोज, मकान पर भी खतरा
मंगलवार को हुई बारिश से प्रदेश के नदी नाले उफान पर हैं। कई स्थानों पर भूस्खलन की भी सूचनाएं मिली हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही भी बाधित हुई है। कुल्लू जिला में हुई बारिश ने यहां का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। सुबह के समय हुई बारिश से सेब तुड़ान पर भी असर पड़ा। वहीं रामशिला व जिया में चल रहे फोरले के काम से सड़क दलदल में बदल गई है, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को काफी मुशिकलों का सामना करना पड़ा। जिला में कई स्थानों पर भूस्खलन भी हुआ जिससे वाहनों की आवाजाही भी थोड़ी देर के लिए बाधित रही। प्रदेश में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने लोगों से नदी नालों की ओर ना जाने की अपील की है। वहीं रोहतांग दर्रे और लाहुल की ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।