- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में पासपोर्ट सत्यापन (Passport Verification) 24 घंटे के अंदर होगा। जी हां कुछ ऐसे ही प्रयास हिमाचल पुलिस करने जा रही है। इस संदर्भ में डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने आज बैठक कर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इससे एक तरफ लोगों के पासपोर्ट का सत्यापन समय पर होगा, वहीं पासपोर्ट सत्यापन में हिमाचल भी नंबर वन का स्थान हासिल कर सकेगा। बता दें कि वर्ष 2019-20 में विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए गए पासपोर्ट सत्यापन के राज्यवार निष्पादन के आंकड़ों के अनुसार हिमाचल देश में 10वें स्थान पर है, जबकि आंध्र प्रदेश, हरियाणा (Haryana) और केरल राज्य क्रमश पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। आंध्र प्रदेश का पासपोर्ट सत्यापन का औसत समय तीन दिन एवं हरियाणा व केरल में पांच दिन था जबकि हिमाचल में प्रदेश में पासपोर्ट के सत्यापन का औसत समय 11 दिन था। पासपोर्ट सत्यापन के निष्पादन के स्तर को बेहतर बनाने के लिए आज पुलिस मुख्यालय शिमला में डीजीपी संजय कुंडू की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
सभी जिलों में एसपी (SP) द्वारा एक समर्पित पुलिस अधिकारी को पासपोर्ट लिपिक के रूप में नियुक्त किया जाएगा, जो विशेष रूप से पासपोर्ट सत्यापन के कार्य को देखेगा। पासपोर्ट सत्यापन के आवदेन को इसके प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर निपटाया जाए। पासपोर्ट सत्यापन के आवदेन को निपटाने में देश में हिमाचल को प्रथम राज्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था को इस उद्देश्य के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। पासपोर्ट सत्यापन की प्रगति की पुलिस महानिदेशक द्वारा साप्ताहिक आधार पर समीक्षा की जाएगी। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (Regional Passport Officer) शिमला पुलिस मुख्यालय को इस संदर्भ में साप्ताहिक सूचना उपलब्ध करवाएंगेर्। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था एन वेणुगोपाल, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शिमला रवि छावल तथा एसपी कानून एवं व्यवस्था खुशहाल शर्मा ने भाग लिया।
- Advertisement -