-
Advertisement
प्रदेशभर में होली की धूम, पक्ष-विपक्ष ने भी जमकर उड़ाया गुलाल; ओक ओवर में लगी नाटी
Holi 2024: प्रदेशभर में आज रंगों का त्योहार होली (Holi) धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। कहीं गुलाल (Gulal) उड़ रहा है तो कहीं लोग पिचकारी की बौछारें एक-दूसरे को मार रहे हैं। पूरा हिमाचल आज होली के रंग-बिरंगे रंगों में रंगा हुआ है। इसी बीच हिमाचल के पक्ष-विपक्ष ने भी जमकर गुलाल उड़ाया है।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) भी ओक ओवर में बच्चों और नेताओं के साथ होली मनाते नजर आएं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पीडब्लयूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने भी सीएम के साथ होली मनाई और एक-दूसरे को गुलाल लगाया। वहीं सीएम संग प्रतिभा सिंह और अन्य मंत्रियों ने नाटी भी डाली।
चुनावी मैदान में उतारेंगे नए उम्मीदवार
इस मौके पर सीएम और विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी। वहीं, सीएम ने कहा कि यह त्यौहार रंगों का है, खुशियों का है और आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश के लिए समृद्धि और विकास का होगा। उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जल्द अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी और इस बार नए उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष ने मनाई होली
वहीं, नेता विपक्ष भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाते नजर आएं। भारी तादाद में कार्यकर्ता जयराम ठाकुर के आवास पर पहुंचे और उन्हें रंग लगाकर होली की बधाई दी। इस मौके पर कार्यकर्ता जमकर झूमते हुए नजर आए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी और कहा कि यह होली का त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है और सभी मिलजुल कर होली का पर्व मनाते हैं।
देश की आवश्यकता नरेंद्र मोदी
जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर बीजेपी ने अपने टिकट घोषित कर दिए हैं। बीजेपी ने अपनी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। जयराम ठाकुर ने अनुराग ठाकुर सुरेश कश्यप कंगना रनौत, डॉ राजीव भारद्वाज को बधाई दी और कहा कि 2014 में भी चारों सीटें जीती थी और 2019 में भी जीती थी और अब 2024 में भी बीजेपी लोकसभा की चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि देश की आवश्यकता नरेंद्र मोदी है और इस बात को पूरा देश महसूस कर रहा है।
वहीं, होली त्योहार के मौके पर इस बार हमीरपुर (Hamirpur) में खास रौनक नहीं देखी गई है और गांधी चैक पर भी बहुत ही कम युवक व युवतियां ने होली पर्व पर शिरकत की और होली पर्व को मनाया है। सुबह से गांधी चौक पर होली त्योहार को लेकर डीजे कार्यक्रम में बहुत ही कम लोग उपस्थित रहे है। होली त्योहार के मौके पर गांधी चौक पर शहर के युवाओं, बच्चों ने होली पर्व पर एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी है।