-
Advertisement
हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
पांवटा साहिब। हिमाचल-हरियाणा की सीमा ( Himachal-Haryana border) पर बहराल में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर( Over Speed Tractor) ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान को टक्कर मार दी। हादसे में जवान बुरी तरह घायल ( Injured) हुआ है, जिसे पांवटा साहिब सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़( PGI Chandigarh) रेफर किया गया है। ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। उधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हादसा बीती रात पेश आया।
यह भी पढ़ें: Himachal : ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से उलझे गाड़ी सवार युवक, वर्दी भी फाड़ी
जानकारी के मुताबिक बहराल बैरियर के पास ट्रांसगिरि क्षेत्र के आंजभोज इलाके के आगरों गांव का होमगार्ड जवान सुरजीत सिंह (34) ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान हरियाणा की ओर से आए एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल जवान को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह पुलिस दल के साथ सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां, प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group