-
Advertisement
India-Canada Tension : निज्जर हत्या में गृह मंत्री अमित शाह का घसीटा नाम
Amit Shah Name Dragged in Nijjar Murder : भारत-कनाडा के बीच चल रहा तनाव (Tension Between India and Canada) इस वक्त चरम पर पहुंचता दिख रहा है। कनाडा ने जहां भारत सरकार पर खालिस्तान समर्थक आतंकियों की हत्या (Pro-Khalistan Terrorists Murder) करवाने का आरोप लगाया है साथ ही कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली (Canada’s Foreign Minister Melanie Jolie) ने उच्चायुक्त समेत छह भारतीय राजनयिकों को निष्कासित करने को लेकर अपनी बात रखते हुए दावा किया है कि ये सभी कनाडाई नागरिकों की टारगेट किलिंग (Target Killing of Canadian Citizens) में शामिल हैं। साथ ही ये भी कहा है कि भारत ने जांच में साथ नहीं दिया।
पहली रिपोर्ट में नहीं था गृहमंत्री का नाम
The Washington Post reported that the Canadian government linked Amit Shah directly to the investigation, based in part on apparent communications intercepts. pic.twitter.com/ODoI1sgBiU
— Christopher Clary (@clary_co) October 14, 2024
वाशिंगटन पोस्ट में इसी से जुड़ी एक रिपोर्ट में कनाडा के अधिकारियों ने भारत सरकार की संलिप्तता का आरोप लगाया था उसी में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का नाम भी जोड़ा गया है। पहले जब ये रिपोर्ट लिखी गई तब गृहमंत्री का नाम इसमें नहीं था। इसे बाद में अपडेट किया गया। इससे साफ होता जा रहा है कि इस मर्तबा कनाडा की मंत्री,पुलिस और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canada PM Justin Trudeau) भारत विरोधी बयान देते जा रहे हैं।
निज्जर की हत्या एक अलग घटना नहीं थी
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कनाडाई अधिकारियों के मुताबिक निज्जर की हत्या एक अलग घटना नहीं थी। बल्कि भारत के वरिष्ठ अधिकारियों और देश की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की और से किए गए एक बडे प्रयास का हिस्सा थी। कनाडा के मुताबिक भारतीय राजनयिक खालिस्तान आतंकियों की खुफिया जानकारी निकालते थे,जिसे राॅ की और से इस्तेमाल किया जाता था। ये भी दावा किया गया है कि भारतीय राजनयिकों के बीच बातचीत और संदेशों में भारत के एक वरिष्ठ अधिकारी और राॅ के एक अधिकारी (RAW Official) का संदर्भ है। इन्होंने ही आतंकियों पर हमले की मंजूरी दी थी। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में लिखा है कि कनाडाई अधिकारियों ने भारत में वरिष्ठ अधिकारी की पहचान अमित शाह के रूप में की है,जो पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के करीबी होने के साथ-साथ गृह मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि कनाडाई अधिकारियों ने शनिवार को सिंगापुर में हुई एक गुप्त मीटिंग के दौरान भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (India’s Security Advisor Ajit Doval) को अमित शाह के साथ-साथ अन्य सबूतों पर डिटेल दी है।
-पंकज शर्मा