-
Advertisement
Home Voting | Atma Ram | Rampur
हिमाचल में लोकतंत्र के महापर्व में बुजुर्गों व दिव्यांगजनों के मतदान करवाने के लिए निर्वाचन विभाग की टीमें घर-घर पहुंची। होम वोटिंग अभियान के दौरान रोजाना 5,000 लोगों से मतदान करवाने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में टीम जब रामपुर में 112 वर्षीय आत्मा राम के घर भी पहुंची। आत्मा राम ने अपना बाकायदा मतदान किया और हिमाचल अभी अभी के साथ अपनी यादों को साझा किया …पुराने दिनों को याद करते हुए आत्मा राम के बेटे दीना नाथ बताया कि उन के पिता आत्मा राम ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पिता व बुशहर रियासत के राजा पदम देव सिंह की पालकी उठाई है….