-
Advertisement
हमीरपुर के दियोट में जला रिहायशी मकान, सर्द रातों में कहां रहेगा परिवार सताने लगी चिंता
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में एक रिहायशी मकान (House) जलकर राख हो गया। घटना ग्राम पंचायत ताल के तहत आने वाले दियोट गांव से सामने आई है। इस आगजनी में रसोई (Kitchen) में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आगजनी की यह घटना शनिवार को पेश आई है। बताया जा रहा है कि जिस समय घर में आग लगी उस समय घर के सदस्य कहीं बाहर थे। अचानक रसोई से धुंआ उठता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लेकिन आग (Fire) ने कुछ ही देर में भयंकर रूप धारण कर लिया और कुछ ही देर में रसोई में रखा सारा सामान जलाकर राख कर दिया।
यह भी पढ़ें:चंबा में सर्द रातों में खुले आसमान तेल आए दो परिवार, आग ने जला डाले आशियाने
हालांकि लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को भी दी। लेकिन जब तक दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तब तक पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हो चुका था। आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही पारिवारिक सदस्य घर पहुंचेए लेकिन तब तक सब जलकर राख हो गया था। इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने भी मौके का निरीक्षण किया और जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की मांग उठाई
बताया जा रहा है कि संजय कुमार निवासी गांव दियोट डाकघर ताल तहसील व जिला हमीरपुर (Hamirpur) के कच्चे स्लेटपोश मकान में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। उस समय संजय कुमार अपने रोजमर्रा के काम के चलते बाहर गया था। उसकी पत्नी भी काम के चलते घर से बाहर गई हुई थी। बताया जा रहा है कि परिवार ने पक्के मकान का काम भी शुरू कर रखा हैए लेकिन फिलहाल कच्चे स्लेटपोश मकान में परिवार रह रहा था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group