- Advertisement -
मंडी। हिमाचल में हर दिन आग लगने से लोगों के आशियाने जल रहे हैं। ताजा मामला मंडी (Mandi) जिला के करसोग से सामने आया है। यह एक 6 कमरों का एक दो मंजिला मकान (Two-Storey House) जल कर राख हो गया। इस अगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है। यह आग करसोग (Karsog) उपमंडल के पोखी के गांव शेषधार में कालीदास पुत्र डीम चंद के घर में लगी थी। आग (Fire) लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया। वहीं घर के अंदर रखे कपड़े बर्तन राशन सहित नगदी भी जलकर राख हो गई।
पीड़ित कालीदास पेशे से मिस्त्री है और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था। लेकिन आग ने उसको पूरे परिवार सहित सड़क पर लाकर पटक दिया है। इस ठंड के मौसम में पीड़ित परिवार ने पड़ोसी के घर में शरण ली हुई है। वहीं आग लगने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन (District Administration) ने आग से हुए नुकसान का आकलन कर लिया है। उच्चाधिकारियों के भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक आगजनी से करीब 25 लाख का अनुमानित नुकसान हुआ है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत भी जारी कर दी है। बता दें कि करसोग में अधिकतर मकान लकड़ी के बने हैं, ऐसे में छोटी सी चिंगारी पूरे घर को जला देती है।
- Advertisement -