-
Advertisement
हिमाचलः मकान में भड़की आग,नहीं पहुंचे दमकल कर्मी तो लोगों ने खुद संभाला मोर्चा
संगड़ाह। सिरमौर जिला में देर रात एक दो मंजिला मकान( Two Storey House) में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की मदद से ही आग( Fire) पर काबू पाया गया। इस घटना में मकान मालिक को तकरीबन 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव रजाणा में पेश आई। आगजनी से एक दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। बहादुर सिंह नामक शख्स के जिस मकान में आग लगी, वहां आटा चक्की व एक दुकान (Shop)भी थी। आग से दुकान में रखी नकदी व ऊपर वाली मंजिल में रखा सारा सामान राख हो गया। मकान मालिक के अनुसार करीब 4 लाख का नुक्सान हुआ। आगजनी का पता चलते ही ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर पानी व अन्य उपायों से आग को आस-पास के घरों तक फैलने से रोका।
ये भी पढ़ेः ऊना में पुलिस लाइन से 500 मीटर की दूरी पर दुकान से नगदी साफ कर गए चोर
बता दें कि उपमंडल संगड़ाह में कहीं भी फायर स्टेशन नहीं है और इलाके में आज तक एक बार भी जिला मुख्यालय नाहन से दमकल कर्मी अथवा वाहन आग बुझाने नहीं पंहुचे। आग शॉर्ट सर्किट से लगी। हालांकि इस बारे पुलिस तहकीकात कर रही है। उधर एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि पटवारी को रिपोर्ट तैयार करने के लिए घटनास्थल पर भेजा जा चुका है और परिजनों की यथासंभव मदद की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…