-
Advertisement
प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के मुद्दे पर सदन हंगामा, मुकेश अग्निहोत्री व सुरेश भारद्वाज में नोक-झोंक
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Vidhansabha) में आज सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर (Point of Order) के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज के बीच जहां तीखी नोक-झोंक हुई, वहीं सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को यहां तक कहना पड़ा कि यदि इस मुद्दे पर यही स्थिति रही तो विधानसभा में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर की कभी न खत्म होने वाली स्थिति पैदा हो जाएगी। सीएम ने कहा कि प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के जरिए केवल बहुत आवश्यक मामले ही उठाए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसा नहीं होता तो जीरो आवर के बारे में सोचा जाना चाहिए। उन्होंने विपक्षी सदस्यों द्वारा एक साथ कई-कई प्वाइंट ऑफ आर्डर पूछने पर एतराज जताया।
वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि जब तक नई व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक प्वाइंट ऑफ आर्डर की व्यवस्था जारी रखी जाए। इसी मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष फैसला करें कि उनकी ओर से प्वाइंट ऑफ ऑर्डर किसने पूछना है। उन्होंने यह भी कहा कि नियमों में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर का कोई प्रावधान नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदस्य नियम के तहत चर्चा ला सकते हैं, जिस पर उन्हें अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: विधानसभा में गूंजा एसएमसी शिक्षकों के नियमितीकरण का मामला, जाने क्या बोले मंत्री
इससे पूर्व प्रश्नकाल समाप्त होते ही बीजेपी (BJP) की ओर से नरेंद्र ठाकुर और कांग्रेस के कर्नल धनीराम शांडिल ने प्वाइंट ऑफ आर्डर के जरिए अपना-अपना मुद्दा उठाना चाहा, लेकिन अध्यक्ष ने उन्हें इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया और सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाना चाहा, लेकिन विपक्ष ने इसका जोरदार विरोध किया और जब कर्नल धनीराम शांडिल को अपनी बात नहीं रखने दी तो पूरा विपक्ष अपनी सीट पर खड़ा हो गया और शोरगुल करने लगा। इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने कुछ देर सदन में नारेबाजी भी की।
संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) ने इस दौरान विपक्ष द्वारा अध्यक्ष का फैसला ना मानने पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि विपक्ष विधानसभा अध्यक्ष का अनादर कर रहा है। इस दौरान सुरेश भारद्वाज और मुकेश अग्निहोत्री के बीच भारी शोरगुल के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। बाद में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दोनों पक्षों के सदस्यों को प्वाइंट ऑफ आर्डर की इजाजत देने के बाद यह मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें: आखिरी साल है, फिर विधायक बने ना बने कम से कम शिमला में घर तो बना लें
पराला मंडी में अब नहीं आएगी यातायात जाम की समस्या
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि शिमला (Shimla) जिले की पराला फल व सब्जी मंडी में सेब सीजन के दौरान लोगों को ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज विधायक बलबीर वर्मा द्वारा नियम 62 के तहत लाए गए प्रस्ताव के जवाब में सीएम ने कहा कि पराला मंडी में यातायात को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और अब पिछले दो दिनों से यहां ट्रैफिक जाम जैसी कोई समस्या नहीं रह गई है। एसडीएम ठियोग (Theog) ने पराला मंडी का दौरा कर मंडी के अध्यक्ष से बातचीत करने के बाद निर्देश दिए हैं कि कोई भी गाड़ी जो सेब लेकर आती है, वह चिह्नित स्थान पर ही पार्क होगी। सीएम ने मूल मामले के उत्तर में कहा कि 2 अगस्त को कुलदीप कुमार नामक बागवान (Gardener) की पराला में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। यह मौत ट्रैफिक जाम में फंसने और समय पर उपचार न मिलने के कारण हुई थी। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना ही बताया गया है। हालांकि इस मामले में अभी फारेंसिक रिपोर्ट आना बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group