-
Advertisement
नाकामियों से भरा है सुक्खू सरकार का कार्यकाल, बिंदल ने लगाई आरोपों की झड़ी
ऊना/सुनैना जसवाल। हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (HP BJP State President Dr. Rajiv Bindal) ने रविवार को राज्य की कांग्रेस सरकार के 13 महीने के कार्यकाल को नाकामियों से भरा बताते हुए आरोपों की झड़ी लगा दी। ऊना में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजीव बिंदल ने कहा कि स्वच्छता (Cleanliness Survey) के मामले में हिमाचल प्रदेश देशभर में चौथे स्थान पर था। अब लुढ़ककर 18 वें पायदान पर पहुंच गया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार गरीबों को मिलने वाली 125 यूनिट बिजली (Free Electricity) को बंद करने का प्रयास कर रही है। वहीं गेस्ट टीचर तैनात (Guest Teacher) करके जहां सरकार बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक कर रही है, वहीं अपने चहेतों को बैक डोर एंट्री करवाने का प्रयास कर रही है। डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कर्ज तो ले रही है, लेकिन विकास के काम ठप्प पड़े है।
50 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ गए थे वीरभद्र
बिंदल ने कहा कि पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह 2017 में प्रदेश पर 50 हजार करोड़ का कर्ज (Debt) छोड़कर गए थे। मौजूदा सरकार 13 महीनों में 14000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है। अब फिर सरकार ने 1000 करोड रुपए का लोन लेने की तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि अगर इसी गति से यह सरकार लोन लेती रही तो यह सरकार ही पांच साल में 70000 करोड रुपए का लोन लेने वाली सरकार बन जाएगी।