-
Advertisement
#HPCorona: आज अब तक 30 नए केस और 169 हुए ठीक, एक्टिव केस 1,074
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के एक्टिव केस अभी 1,074 रह गए हैं। प्रदेश के आठ जिलों में अब तक 100 से कम एक्टिव केस हैं। इनमें से पांच में 50 से भी कम एक्टिव केस (Active Case) बचे हैं। लाहुल स्पीति में पांच ही एक्टिव मामले अब तक हैं। बिलासपुर में 47, चंबा (Chamba) में 44, कुल्लू में 35, किन्नौर में 17, सिरमौर में 89, सोलन (Solan) में 77 व ऊना में 56 एक्टिव मामले हैं। कांगड़ा (Kangra) में 307, मंडी में 185, हमीरपुर में 111 और शिमला में 101 एक्टिव केस हैं।
यह भी पढ़ें: #Himachal में चिकित्सक #Corona_vaccine का टीका लगाने को पूरी तरह तैयार, किया Dry Run
हिमाचल में आज कोरोना के 30 मामले आए हैं। कांगड़ा में 12, सिरमौर में 8, हमीरपुर में 5, मंडी में तीन व शिमला (Shimla) व ऊना में एक-एक मामला है। अब तक 169 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कांगड़ा में 32, सोलन में 26, ऊना में 24, मंडी में 22, शिमला में 18, हमीरपुर में 16, सिरमौर में 10, चंबा में 9, बिलासपुर (Bilaspur) में सात और लाहुल स्पीति में पांच कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक शिमला में एक ने दम तोड़ा है। कोरोना का कुल आंकड़ा 56,312 पहुंच गया है। अब तक 54,254 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 944 है। कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 96.37 फीसदी है और डेथ रेट 1.67 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: अलर्ट! कोरोना वैक्सीन के नाम पर OTP या लिंक आपके खाते से उड़ा सकता है पैसे
किस जिला में अब तक कितनों की गई जान और कितने हुए ठीक
शिमला में 261, कांगड़ा में 193, मंडी में 120, कुल्लू में 83, सोलन में 69, चंबा में 50, हमीरपुर में 48, ऊना में 39, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की जान गई है। शिमला के 9,784, मंडी (Mandi) के 9,512, कांगड़ा के 7,494, सोलन के 6,441, कुल्लू के 4,267, सिरमौर के 3,133, बिलासपुर के 2,817, चंबा के 2,810, हमीरपुर के 2,778, ऊना (Una) के 2,711, किन्नौर के 1,298 और लाहुल स्पीति के 1,233 अब तक ठीक हुए हैं।