-
Advertisement
HPBOSE ने बदला टेट और आठवीं कक्षा की परीक्षाओं का शेड्यूल, यहां जाने
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (Himachal Pradesh Board of School Education Dharamshala) ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) और शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों की 8वीं कक्षा की परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन किया है। यह जानकारी स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr Suresh Kumar Soni) ने दी। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित की जा रही लिपिक व प्रोसेस सर्वर पदों की स्क्रीनिंग परीक्षाओं के चलते शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षों (Teacher Eligibility Tests) में आशिंक फेरबदल किया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दिसंबर माह में आयोजित की जा रही 8 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षाओं की पूर्व निर्धारित तिथियों में आंशिक फेरबदल किया गया है। 18 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को अब 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा 10वीं और 12वीं कक्षाओं की टर्म-1 परीक्षाओं के पेपर मूल्यांकन का कार्य भी गुरुवार से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के लिए 49 स्थल मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें 4 हजार से अधिक अध्यापक मूल्यांकन कार्य में लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें:दसवीं और बारहवीं की टर्म-2 की परीक्षाएं हो सकती हैं इस तारीख तक
आठवीं की परीक्षाएं अब पहली दिसंबर से होंगी शुरू
वहीं हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों (Winter Break Schools) की 8वीं कक्षा की परीक्षाओं में भी बदलाव किया है। अब 8वीं कक्षा के छात्रों की वार्षिक परीक्षा पहली दिसंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। पहले परीक्षा 28 नवंबर से 6 दिसंबर तक होनी निश्चित की थीं। बता दें कि हिमाचल में अंडर-14 लड़के और लड़कियों की स्टेट लेवल टूर्नामेंट के आयोजन के चलते ही शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों की तीसरी 5वीं और 8वीं कक्षा के नियमित छात्रों की वार्षिक परीक्षा की दिनांक सूचियों में केवल 8वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है।