- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने मार्च 2019 के 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति (Scholarship) के आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब 29 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा, जिसका सारा उत्तरादायित्व संबंधित छात्र व प्रधानाचार्य का होगा। इसके अतिरिक्त संबंधित संस्थानों के प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करें कि नियमानुसार एससी/एसटी व ओबीसी को छोड़कर सामान्य वर्ग के छात्रों को केवल एक ही विभाग/संस्था से छात्रवृत्ति देय होगी।
इसलिए संबंधित प्रधानाचार्य छात्रों से सहमति प्रपत्र व बिल प्रपत्र सत्यापित करते समय सभी तथ्य जांच लें, ताकि छात्रवृत्ति एक ही विभाग व संस्थान से प्रदान की जा सके। जो परीक्षार्थी उक्त छात्रवृत्ति के लिए पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। छात्रवृत्ति मेरिट के आधार पर जमा दो कक्षा के साइंस ग्रुप के 100 तथा आर्ट्स व कॉमर्स के 100 और 10वीं कक्षा के 400 मेधावी पात्र छात्रों को ही दी जाएगी।
- Advertisement -