-
Advertisement
HPBOSE परीक्षा फीस 20% बढ़ाई, लेकिन महंगाई का झटका लगेगा एक बार
धर्मशाला। हर दो साल में परीक्षा फीस बढ़ाने वाले हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने एक बार फिर वार्षिक परीक्षाओं (Annual Exams) की फीस में 20% का इजाफा (Fee Hike) किया है। हालांकि, इससे बच्चों के पालकों को महंगाई का झटका साल में दो बार नहीं, बल्कि एक ही बार लगेगा। राज्य में टर्म प्रणाली (Term System) खत्म होने से अभिभावकों को वार्षिक फीस में 60% की राहत मिली है।
बोर्ड की बढ़ी हुए फीस मार्च 2024 की वार्षिक परीक्षाओं में वसूली जाएगी। अब 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 1000 रुपये के स्थान पर 850 रुपये फीस देनी होगी। वहीं, 12वीं कक्षा के छात्रों से 1600 रुपये के स्थान पर अब 1150 रुपये वसूले जाएंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से वार्षिक शुल्क में 20 फीसदी बढ़ोतरी के बावजूद यह राहत बोर्ड परीक्षाओं में टर्म प्रणाली समाप्त होने से मिली है।
यह भी पढ़े: HPBOSE के विंटर स्कूल की वार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से, डेटशीट जारी
कंपार्टमेंट-डीएलएड अभ्यर्थियों को झटका
कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय (Extra Subject) की परीक्षा और डीएलएड (DLEd) करने वाले अभ्यर्थियों को बोर्ड के इस फैसले से झटका लगा है। बोर्ड की ओर से 20 फीसदी फीस बढ़ाए जाने के कारण अब कंपार्टमेंट अभ्यर्थियों (Compartment Exam) को 550 के स्थान पर 700 रुपये, अतिरिक्त विषय की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को 550 के स्थान पर 700 रुपये, डीएलएड के नियमित छात्रों से 800 के स्थान पर 1000 रुपये और प्राइवेट छात्रों से 1100 के स्थान पर 1350 रुपये का शुल्क वसूला जाएगा।