-
Advertisement
HPBOSE ने फर्स्ट टर्म परीक्षाएं देने से वंचित छात्रों को दिया दूसरा मौका, जारी की डेटशीट
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (Himachal Pradesh Education Board Dharamshala) ने कोरोना महामारी के चलते फर्स्ट टर्म की दसवीं और जमा की परिक्षा ना दे वाले छात्रों को राहत प्रदान की है। शिक्षा बोर्ड ने ऐसे छात्रों की दोबारा परीक्षा लेने का फैसला लिया है। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ सुरेश कुमार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दसवीं और 12वीं के ऐसे परीक्षार्थी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive Student) आने या किसी अन्य कारण से फर्स्ट टर्म की कोई परीक्षा नहीं दे पाए थे उन्हें अपनी परीक्षा पूरी करने का एक मौका दिया जा रहा है। इसको लेकर गुरुवार को शिक्षा बोर्ड ने डेटशीट (DateSheet) भी जारी कर दी है। हालांकि परीक्षार्थी केवल वही परीक्षा (Exam) दे सकेंगे जो वह पहले किन्ही कारणों से नहीं दे पाए थे। इसके अलावा अन्य परीक्षा वह नहीं दे सकेंगे। यह परीक्षाएं सुबह के सत्र में 8:45 से 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी। शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार दसवीं की परीक्षाएं 10 मार्च, 2022 से शुरू होकर 17 मार्च, 2022 तक चलेंगी। जबकि 12वीं की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेंगी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा का घेराव करने पहुंच गईं आंगनबाड़ी वर्कर्स, सड़क पर लगाया जाम
शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/ मुख्याध्यापक से परीक्षा ना देने वाले परीक्षार्थियों से परीक्षा में अनुपस्थित होने के कारण और साक्ष्य लेकर 4 दिन के अंदर बोर्ड की ई मेल आईडी पर भेजने को कहा है। डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि यह सभी परीक्षाएं कोरोना नियमों के अनुसार संचालित की जाएंगी। परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टॉफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सैनिटाईज़र या साबुन/ पानी से हैंड वॉश करने के उपरांत ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
यहां देखें 10वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाओं की डेटशीट..10th class datesheet
यहां देखें 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाओं की डेटशीट…12th class datesheet