- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of Technical Education) ने परीक्षाएं लेने का फैसला किया है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने इसका शेड्यूल (Schedule) भी जारी कर दिया है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड 14 जनवरी से परीक्षाएं शुरू करेगा। यह परीक्षाएं तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के लिए होंगी। इसके अलावा इंजीनियरिंग कॉलेजों में 15 फरवरी से पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं भी शुरू की जाएंगी। इन परीक्षाओं (Exam) के लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।
जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड (HP Takniki Shiksha Board) के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि बोर्ड तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 14 जनवरी से शुरू करेगा। परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसे बोर्ड ने अपनी वेबसाइट https://www.hptechboard.com/ पर अपलोड कर दिया है। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में कोविड नियमों (Covid Rules) का पूरी तरह से और सख्ती से पालन करवाया जाएगा। इसके लिए सभी संस्थानों को बोर्ड की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी से पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए भी बोर्ड ने तैयारियां कर ली हैं।
हिमाचल प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 के लिए रिक्त सीटों में संस्थान स्तर पर प्रवेश की तिथि 15 जनवरी तक बढ़ाई गई है। स्पॉट राउंड में होने वाली इस प्रवेश के लिए केवल ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इसलिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।
- Advertisement -