-
Advertisement
HPBOSE ने जारी की D.El.Ed परीक्षाओं की डेटशीट, जाने कब से होंगी शुरू
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने D.El.Ed. पार्ट एक और पार्ट दो की परीक्षाओं की तिथि (Exam Datesheet) घोषित कर दी है। शिक्षा बोर्ड (Education Board) ने डीईएलईडी (D.El.Ed) पार्ट एक के नियमित परीक्षार्थियों की री अपीयर परीक्षा तथा डीइएलईडी के नियमित परीक्षार्थियों की समस्त विषयों और री अपीयर परीक्षाओं की डेटशीट (Date Sheet) आज घोषित कर दी। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने दी। उन्होंने बताया कि D.El.Ed Part 1 बैच 2020-22 और बैच 2019-21 की परीक्षाएं 4 जुलाई से शुरू होंगी और 16 जुलाई तक चलेंगी। यह परीक्षाएं सुबह के सत्र में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होंगी। इसी तरह से डीईएलईडी पार्ट दो वैच 2019-21 की परीक्षाएं भी 4 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेंगी। यह परीक्षांए भी सुबह के सत्र में होगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश तकनीकी विवि में कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए 18 तक करें आवेदन
डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr Suresh Kumar Soni) ने बताया कि परीक्षाओं के संचालन में नियुक्त स्टाफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क (FaceMask) पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व में अपने केंद्र पर उपस्थित होना होगा। इसके अलावा कोविड नियमों का पालन करते हुए परीक्षाओं में भाग लेना होगा।
पूरी डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें…HPBOSE DELED Exam Date Sheet
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…