HPU ने फिर जारी किया यूजी परीक्षाओं का शेड्यूल, सरकारी स्कूलों में बढ़ाई दाखिले की तिथि

एचपीयू ने जारी शेड्यूल पर 30 अप्रैल तक मांगी आपत्तियां

HPU ने फिर जारी किया यूजी परीक्षाओं का शेड्यूल, सरकारी स्कूलों में बढ़ाई दाखिले की तिथि

- Advertisement -

शिमला /धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एक बार फिर बीए, बीएससी एबीकॉम प्रथम, द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का शेड्यूल (Exam schedule) जारी किया है। इससे पहले जारी किए गए शेड्यूल को एचपीयू (HPU) ने स्थगित कर दिया था। लेकिन अब दोबारा से एचपीयू ने इस शेड्यूल को जारी कर दिया है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं 7 मई से शुरू होंगी। एचपीयू ने जारी किए गए संभावित शेड्यूल को लेकर संबंधित आपत्तियां दर्ज करने करने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया है। आपत्तियों को विवि के एआर कंडक्ट के ई मेल पते पर मेल के माध्यम से दर्ज किया जा सकेगा। विवि आपत्तियों के आधार पर आवश्यकता अनुसार बदलाव कर दो मई को फाइनल परीक्षा शेड्यूल जारी करेगा। जारी किया गया शेड्यूल एचपीयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।


यह भी पढ़ेंः हिमाचल में सजेगा अब तक का सबसे बड़ा रोजगार मेला, 80 कंपनियां करेंगी हजारों युवाओं की भर्ती

5 अप्रैल को स्थगित की गई बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम, द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। इसे विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। ये परीक्षाएं सात मई से शुरू होंगी। विवि की ओर से जारी किए गए शेड्यूल में स्नातक डिग्री करवाने वाले कॉलेज प्राचार्य और संस्थान निदेशकों से कहा कि है कि वे जारी की गई संभावित डेटशीट को लेकर विद्यार्थियों को भी सूचित करें।

संभावित शेड्यूल में दो परीक्षाओं में क्लैश से संबंधित आपत्तियों को दर्ज करने के लिए 30 अप्रैल तक कर समय दिया गया है। जारी किए गए संभावित शेड्यूल के अनुसार यूजी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं सात मई से 10 जून तक आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा यूजी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं सात मई से लेकर 13 जून तक होंगी। वहीं विवि ने शास्त्री प्रथम वर्षए एमए एजूकेशन के इक्डोल के जनवरी बैच के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूलए बीएससी पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी प्रथमए द्वितीय और तृतीय वर्ष सप्लीमेंटरी परीक्षाओं और डिप्लोमा इन डाटा साइंस का परीक्षा शेड्यूल जारी कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

सरकारी स्कूलों में सात मई तक ले सकेंगे एडमिशन

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों (Govt School) में दाखिले की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब छात्र स्कूलों में सात मई तक दाखिला (Admission) ले सकेंगे। पहली से 12वीं कक्षा में सात मई तक विद्यार्थी बिना लेट फीस के दाखिला ले पाएंगे। बता दें कि पांच अप्रैल को नौवीं और 18 अप्रैल को 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद शिक्षा विभाग ने 25 अप्रैल तक दाखिले की तिथि बढ़ाई थी। अब दोबारा छात्रहित में तिथि को बढ़ा दिया गया है।

हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

- Advertisement -

Tags: | HPU | Himachal News | latest news | Govt. Schools | Released | extended | admission date | UG Exam Schedule
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है